Bareilly News; अगर ये कानून वापस नही लिया तो हम देंगे अपनी कुर्बानी – मौलानां तौक़ीर
अगर ये कानून वापस नही लिया तो हम देंगे अपनी कुर्बानी – मौलानां तौक़ीर
नागरिकता विधेयक के खिलाफ आई एम सी ने दिया ज्ञापन ।
*ए डी एम सिटी ने नौम्हला मस्जिद पर ही लिया ज्ञापन।
*तेज़ बारिश के बाद भी भीड़ देख प्रशासन के हाथ पांव फूले।
बरेली। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आज इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल ने अपने निर्धारित कार्यकृम के अनुसार नौम्हला मस्जिद पर ए डी एम सिटी को ज्ञापन दिया। तेज़ बारिश के चलते बड़ी संख्या में मुसलमानों ने धरने में भाग लिया ,ज्ञापन देने से पहले आम जनता को सबोधित करते हुये मौलाना तौक़ीर ने कहा कि सरकार जो बिल लागू करने जारही है वो मुसलमानों के खिलाफ है और एन आर सी और कैब के द्वारा मुसलमानों को देश ने निकालने की एक बड़ी साजिश है । सरकार के बिल के खिलाफ़ हमारे हिदू भी हमारे साथ है हम लोग एक साथ रहते आये है आपस मे इत्तेहाद चाहते है हम संविधान का पालन करेंगे और जो कोई संविधान के खिलाफ काम करेगा उसकी मुखालफत करेंगे , सरकार मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक मान रही है अगर सरकार ने इस बिल को वापस नही लिया तो गली गली में खून बहेगा और मैं संविधान की रक्षा के लिये गोली खाने को तैयार हूं।आई एम सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ए ड़ी एम प्रशाशन महेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालों आल इण्डिया मुस्लिम मजलिस और तंज़ीम उलेमा ए इस्लाम के मौलानां शहाबुद्दीन भी मौजूद रहे।