Bareilly News : रोड नहीं तो वोट नहीं जनता ने किया विरोध
बरेली, रोड नहीं तो वोट नहीं का किया बहिष्कार सुभाष नगर क्षेत्र के गली नंबर 10 मिश्रा जी गैस वाली गली जो कि 2 साल से, रोड का हाल बेहाल है और बरसात में जलभराव हो जाता है वही बिना बरसात के भी रोड का हाल बेहाल हे जिस कारण स्कूल में जाने वाले बच्चों को दिक्कत सामना करना पड़ता हे वही आने जाने वाले लोगों को भी दिक्कत होती है और गिर कर चोटिल होते हैं, बही क्षेत्रवासियों ने वोट नहीं देने का फैसला किया है उन्होंने बताया कि जब रोड बन जाएगी तभी देंगे नहीं तो रोड नहीं बनेगी तो वोट नहीं देंगे वोट का किया बहिष्कार, विरोध करने वाले
नाम- राम किशन कश्यप, रमेश कश्यप, दीनानाथ कश्यप, सुमाप मिश्रा, प्रशान्त ठाकुर, टीकू मौर्य, अरपित मिश्रा, लल्लू कश्यप, हरवंश लाल