Bareilly News : मुकदमे वापस नही हुए तो होगा बडा आन्दोलन-रामराज्य जन कल्याण सेवा मंच
रामराज्य जन कल्याण सेवा मंच ने की बिथरी विधायक के खिलाफ लगे झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग। बरेली रामराज्य जन कल्याण सेवा मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष निकिता अग्रवाल के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग की विथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और उनके पुत्र विक्की के खिलाफ एसएसपी द्वारा लगाय गए फर्जी मुकद्दमे वापस लिए जाएं कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक पप्पू भरतोल सच्चे जन सेवक है सुबह ५ बजे उठकर जनता की सेवा में लग जाते हैं एसएसपी मुनि राज द्वारा लगाए मुकदमे राजनीति से प्रेरित है पप्पू भरतौल सच्चे समाज सेवी है उनके पुत्र विक्की पर लगाए गए मुकद्मे बेबुनियाद है कार्यकर्ताओं न कलेक्ट्रेट पर नारे बाजी ज्ञापन देने वालों में विवेक शर्मा,ललित वर्मा,अनिल सिंह ,गोविन्द मिश्रा,पंकज अग्रवाल,पुष्पा शर्मा,रोहित कुमार अनिल पाटिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे