Bareilly news : खुराफाती ने होली पर करा झगड़ा तो होली मनेगी थाने में
इस बार अगर आपकी किसी के साथ दुश्मनी है तो थाने में ही मनेगी होली , मगर लॉकअप में नही बल्कि रंग गुलाल और गुजिया के साथ*
, जी हां बरेली ज़ोन के ए डी जी अविनाश चंद्र ने इस बार अनूठी पहल की है , पंचायत चुनाव और होली के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिय मुचलका पाबंद करने जैसे प्रयोग किय जाते रहे हैं मगर इस बार अगर होली पर झगड़ा किया तो थाने में खाने को मिलेगी गुजिया , जिसको जान का खतरा है और जिससे जान का खतरा है पी आर वी 112 दोनों को थाने लाएगी और लॉकअप में बंद न करके उन दोनों को एक दूसरे को गुजिया खिलाई जाएगी और रंग गुलाल और अबीर भी लगवाया जायगा । इस अनूठी व्यवस्था से न केवल होली शांतिपूर्वक मानेगी बल्कि आपसी रंजिश में भी कमी आएगी
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !