Bareilly News:आई सी एल लेडीज किटी पार्टी
आई सी एल लेडीज किटी पार्टी
आज मिनी बाय पास पर रेस्टोरेंट में संस्था के सभी मेंबरों ने मिलकर किटी का आयोजन किया जिसमें परिवार नियोजन संबंधी ,बातो पर चर्चा हुई और हम अपनी बेटियो बहनों को किस प्रकार सुरक्षित रखे । आए दिन बेटियो के साथ घटना घट रही है । इस पर अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने बताया की बेटियों को जूडो प्रशिक्षण कराना चाहिए। ताकि वह किसी भी हाल में अपने को कमजोर महसूस न करे। उपाध्यक्ष नंदा अग्रवाल जी ने भी बताया की बेटो को भी अच्छे संस्कार देने चाहिए।
बेटी है तभी तो बेटे है
बेटी नहीं है बहा कुछ नहीं है।
बेटी पैदा नहीं हुई तो बहू कहा से लाओगे
बिन बहू के अपने कुल का नाम कैसे चलाओगे
1 मिनिट गेम्स भी खेले , हाऊजी मै सभी ने गिफ्ट जीते ।