Bareilly News : आइस्क्रीम फैक्ट्री वालों पास कानून गिरवी
उत्तर प्रदेश के बरेली मे आइस्क्रीम फैक्ट्री वालों ने अपने पास कानून गिरमी रख लियें है
बिना पंजीकरण के आइस्क्रीम फैक्ट्रीया खुब चल रही है
बिना पंजीकरण की आइस्क्रीम फैक्ट्रीयों ने छोटे छोटे बच्चे रख लियें है बच्चों से महोल्लो मे आइस्क्रीम की बिक्री के लिये भेज देतें है
गौरतलब है कि कानून मे बाल मजदूरी कराना गैरकानूनी है
फिर भी आइस्क्रीम फैक्ट्रीयों मे बच्चे ही आइस्क्रीम बेचते है
साथ ही साथ आइस्क्रीम के ठेलो की धुलाई सफाई भी करते हैं
आज जो तस्वीरे हम आपसे साझा कर रहे हैं
यह थाना सी.वी.गजँ क्षेत्र की है सुत्रों के अनुसार आइस्क्रीम फैक्ट्री भी इसी थाना क्षेत्र संचालित है
जिम्मेदारान विभागों के जिम्मेदारान आखें बन्द कर लेतें है
सिर्फ एक ही जवाब होता है जाचँ कराऐंगे जो कभी नहीं हुई हैं।।।