Bareilly news : दूसरे को फ़साने के लिए खुद गोली मरवाई थी अपने ऊपर
दरअसल बरेली के हरिओम निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ़, नाम के व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि कलाई के ऊपर किसी के द्वारा गोली मारी गई है
पुलिस द्वारा डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है, ब्लैकेनिंग और टैटूइंग आई है। प्रथम दृष्टया स्वयं ही रंजिश के तहत दूसरे को फसाने के उद्देश्य से गोली चलाया जाना प्रतीत होता है। पूर्व में पिछले साल वादी के भाई की ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। जिसमें 302 धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था और तीन लोगों को नामजद किया गया था। विवेचना में अंतिम रिपोर्ट लगी थी और जुर्म का होना नहीं पाया गया था।
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !