Bareilly News-पति कराना चाहता है पत्नी से ऐसा काम सुनकर हो जाएंगे हैरान
बरेली। एक महिला ने अपने पति पर जबरन वैश्यवर्ती करवाने का आरोप लगाते हुये कार्रवई की मांग की है ।
थाना बिथरी चैनपुर की है उसकी शादी 8 मई 2021 को थाना भोजीपुरा के नरेश के साथ हुई थी शादी के बाद जब ससुराल गई तो उसको पता लगा कि ससुराल में वेश्यावृत्ति का धंधा होता है शाम होते ही अनजान लोग इधर उधर से आने लगते हैं मेरे कमरे में भी कुछ अनजान लोग आए मुझसे हंसी मजाक करने लगे तो मैंने इसका विरोध किया मेरा पति कोई काम नहीं करता है और लोगों का कर्जा लेकर खाता रहता है उसने मुझ पर भी जबरन वेश्यावृत्ति करने का दबाव बनाया मैंने इसका विरोध किया एक दिन वह मुझे अपने साथ शहर ले गया वहां उसने अपने दोस्त के कमरे में मुझको ठहराया और पहले मेरे पति ने मेरे संग गलत काम किया फिर अपने दोस्त से भी करवाया मैंने इसका विरोध किया तो मेरे पति ने मुझे मारने की धमकी दी उसके पति ने उस पर दबाव बनाया कि उसके ऊपर काफी कर्जा है अगर वह वेश्यावृत्ति करें तो मेरा कर्जा उतर सकता है आरती ने इसका विरोध किया फिर कुछ दिन बाद वह शहर अपनी पत्नी को कपड़ा दिलाने के बहाने ले गया और एक दोस्त के यहां पहुंचा शाम को यह लोग नशे में धुत होकर कमरे में आए और उसके साथ दुष्कर्म किया आरती ने इसका विरोध किया तो उसके पति ने उसको घर भेजने की धमकी दी और कहा कि अपने पिताजी को जाकर बता दे मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता महिला गंदे दलदल में जाना नहीं चाहती है लेकिन उसका पति उसको मजबूर कर रहा है मजबूर होकर और एसएसपी से इसकी शिकायत की है ।
बाईट पीड़िता