Bareilly news : पति ने पत्नी को दी दूसरी शादी करने की धमकी पति ने महिला के जलाए बाल
बरेली । थाना शाही निवासी हिसार रूबी जो कि वहां के निवासी हैं उन्होंने एसएसपी को शिकायत में बताया मेरा विवाह नूर हसन से निवासी शाही से हुआ था निकाह के बाद से सब कुछ ठीक चल रहा था इसी बीच किसी और से मेरे पति का चक्कर चल रहा था और मुझसे रोज मारपीट करते थे मुझसे कहते थे तुझे मैं तलाक दे दूंगा मैं दूसरी शादी कर रहा हूं
जब मैंने उनसे पूछा तो मुझसे गाली गलौज कर मेरे बाल में आग लगा दी बहुत मुश्किल से पड़ोसियों ने आकर मुझे बचाया इसीलिए मैंने आज एसएसपी से अपने पति के खिलाफ शिकायत की है ।