Bareilly News : प्रेम विवाह से नाराज़ ससुराल वालो के दबाब में पति दे रहा तलाक की धमकी
बरेली। बांस मंडी की रहने वाली अज़रा बी पत्नी ज़ीशान अहमद ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की मांग की है अज़रा बी का कहना है
कि उसने ज़ीशान से २४सितंबर २०१८को प्रेम विवाह किया है और इस विव्वाह से बस्के ससुराल वाले ख़ुश नहीं है वो बात बात में ताना देते है कि फोकट में लड़का मिल गया।प्रार्थिनी की सास साजीदा, ससुर रफी अहमद जेठ शानू और देवर जुनैद ,शमशाद,ननद गुड्डी रोज़ाना मुझे गालियां दी और दहेज़ लाने की मांग की है प्रार्थिनी का पति पूर्व में कुवैत में होटल में जॉब करता था वह भी उसको छोड़कर दूसरी शादी करना चाहता है और कुवैत भागने कि फिराक में है प्रार्थिनी ने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की मांग की है।