Bareilly news : बाहर बाली के चक्कर मे घर बाली को पति कर रहा परेशान
बरेली। थाना भोजीपुरा के क्षेत्र एसआरएमएस कैंपस निवासी महिला स्वर्ण लता ने आरोप लगाते हुए बत
पति दूसरी महिला के चक्कर में अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रहने पर अपने पति की शिकायत लेकर पीड़ित महिला एसएसपी दफ्तर पहुंची स्वर्ण लता की शादी मीरगंज निवासी नृपेंद्र से हुई थी। इससे दो बच्चे एक लडकी और एक लड़का है । एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में लाइब्रेरी सहायक के पद पर कार्यरत है और ड्यूटी के सिलसिले में वह एसआरएमएस के परिसर में रहती है अभी उसको पता चला है कि उसके पति नृपेंद्र किसी अन्य महिला के साथ पीलीभीत जनपद में रह रहे हैं और उससे मिलने भी नहीं आते हैं स्वर्ण लता ने बताया कि उसके पति नृपेंद्र से काफी रकम लेकर अपनी प्रेमिका पर खर्च कर रहे हैं । बच्चों की फीस नहीं दे रहे हैं बहुत परेशान है उसने एसएसपी से अपने पर हो रहे अन्याय के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।