Bareilly news : पति ने पत्नी को घर से निकाला समझौता के बाद भी नहीं ले गया पति बुलाकर
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बहेड़ी के गांव खतौला निवासी किरण ने बताया उसकी शादी 6 साल पहले लालता प्रसाद से हुई थी
उसके बाद से पति पत्नी में मनमुटाव रहने लगा जिसके कारण पति ने पति ने पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करना शुरू कर दी उसके बाद किरण अपने मायके चली गई 3 साल से किरण मायके मे रह है पुलिस द्वारा परामर्श केंद्र में समझौता के बाद भी पति बुलाकर नही ले गया । किरण ने बताया मेरा पति अपने भाभी के कहने पर चलता है जिसके कारण मेरे साथ मारपीट करता था मैंने एसएससी के यहां शिकायती पत्र दिया उसके आधार पर 18 नवंबर 2021 को समझौता हो गया दोनों पति पत्नी साथ रहेंगे 3 महीने के अंदर पति बुला कर ले जाएगा लेकिन आज तक पति बुलाने नहीं आया । एक बच्ची है उसके चोट भी लग गई फिर भी बुलाने पर पति लालता प्रसाद नहीं आया किरन का कहना है जेट नरेंद्र व उसकी पत्नी इंद्रावती देवर देवर सतीश जेठ यशपाल किरन का घर नहीं बसने दे रहे हैं पति लालता प्रसाद को आए दिन यह लोग चढ़ाते उतारते रहते हैं जिसके कारण पति बुलाने नहीं आ रहा है समझौता को तीन महीने से ज्यादा हो गए ।