Bareilly News : पति ने पानी मांगा गिलास देर से मिला ,पत्नी के तोड़ दिए दोनो पैर
बरेली के थाना बारादरी के मोहल्ला माधोबाड़ी निवासी की शादी 7 बर्ष पूर्व कासिम उर्फ नन्ने पुत्र कदीर निवासी चक चुंगी बारादरी से हुई थी
लड़की के पिता रिक्शा चलाते है पति कासिम मोटरसाइकिल की मांग शादी के बाद से आए दिन मारते रहते है एक दिन पति कासिम खाना खा रहे थे पानी मांगा पानी लेने गई गिलास देर से मिला पानी लाने ने देर हो गई पति ने पत्नी यासमीन को इतना पीटा लाठी डंडो से यासमीन की दोनो पैर तोड़ दिए यासमीन के पिता ई रिक्शा में डाल कर एसएसपी ऑफिस पहुचे उसके बाद सर्किट हाउस पहुचे बहा महिला आयोग की सदस्यता रश्मि जयसवाल से मिली कार्यवाही का दिया आदेश.