Bareilly news : पति-पत्नी की लड़ाई पत्नी चली गई मायके पति ने खाया जहरीला पदार्थ
बरेली झगड़ा करने के बाद पत्नी चली गई मायके , पति के कई बार बुलाने के बाद नहीं आई पत्नी गुस्से में आकर पति ने खा लिया जहरीला पदार्थ परिवार वालों ने युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
बरेली थाना आवला क्षेत्र के गांव ढीलवारी निवासी राजेश पुत्र रामपाल की पत्नी मिथिलेश से 2 माह पहले विवाद हो गया था पत्नी 2 माह से मायके में है । ससुराल जिला बदायू के थाना अलापुर गांव अमदा पुर बुलाने गए पत्नी ने आने से मना कर दिया इस बात को लेकर पति राजेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगड़ने पर आंवला के सीएचसी भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया राजेश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।