Bareilly news : तीन तलाक के बाद महिला के साथ किया पति और उसके भाईयो ने बलात्कार
बरेली – बरेली में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने एक महिला को तलाक देने के बाद अपने भाइयों से उसका बलात्कार कराया।
इस मामले में महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मामला थाना अलीगंज क्षेत्र का है जहां के एक गांव की रहने वाली महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने पति देवर ससुर और जेठ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी 9 वर्ष पहले शादी हुई थी। उसके पति व ससुराल वाले दिल्ली में काम करते हैं और वह अपने मायके में रहती है। उसके दो बेटे हैं जिनकी उम्र 5 वर्ष और 8 वर्ष है। उसका कहना है कि बीती 6 जुलाई को को सत्रि समय करीब 9.00 बजे ससुर इस्माइल , पति सद्दाम , जेठ जान मोहम्मद , देवर शराफत व इस्लाम उसके घर पर आये तथा पति ने आते ही उसको तीन बार तलाक दिया और कहा मैंने दूसरी शादी कर ली है । यह बच्चे मेरे मुझे दें , जिसका महिला ने विरोध किया तो सभी लोग एकराय होकर उसको गन्दी गन्दी गालियां देने लगे तथा पति व जेठ जान मोहम्मद के कहने पर उसके दोनों देवरों इस्लाम व शराफत ने उसके साथ बारी – बारी से बलात्कार किया , जब उसको छोड़ा तो उसकी चीख की आवाज सुनकर गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गये , जिनको देखकर सभी लोग ऐलानिया धमकी देते हुये चले गये कि यदि तूने हम लोगों के खिलाफ कोई शिकायत करने की कोशिश की तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मार देंगे तथा तेरे मां – बाप को भी खत्म कर देंगे । हमारे पास बहुत पैसा है हम सब निपट लेंगे । उसके के पिता रिश्तेदारी में गये हुये थे घर में वो बच्चों के साथ अकेली थी । पिता के आने पर महिला ने अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद आज उसने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वहीं एसएसपी बरेली द्वारा मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं।