Bareilly news : विश्व स्काउट की जनक की पुण्यतिथि एचएसजी के जवानों ने किया सैल्यूट
बरेली मंडल कार्यालय 475 कटरा चाँद खां बरेली पर मुख्य अतिथि मनोज सिंधी प्रादेशिक सचिव के संरक्षण में लॉर्ड विडेन पावेल की 81 पुण्यतिथि पर स्काउट प्रभारियों ने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें सैल्यूट किया
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी पालीवाल ने इस मौके पर जिला कमिश्नर स्काउट श्री ख्यालीराम वर्मा जी सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट हिमांशु सक्सेना एवं सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड अलका मिश्रा जी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को सबसे लोकप्रिय सबसे लोकप्रिय अभिनेता करार दिया उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट होते हुए सेना की एकता युवाओं की एकता और युवाओं की दिशा निर्धारित करने का विशेष सहयोग रहा जनपद पीलीभीत से वैभव गौड़ खुशबू प्रजापति जिला संगठन कमिश्नर स्काउट एवं गाइड मौजूद रहे बदायूं से जमुना प्रसाद जिला सचिव आलोक यादव जिला प्रशिक्षक शाहजहांपुर से अनुज गुप्ता जिला संगठन आयुक्त बरेली से अमन शर्मा जिला संगठन कमिश्नर श्री सुबोध कुमार अग्रवाल जिला मुख्यालय आयुक्त ट्रेनिंग काउंसलर रोशनी गौड़ हरलीन कौर, जिला संगठन आयुक्त गाइड अंजू गुरहा अंजना सदन नीतू शुक्ला आदि समस्त हिंदुस्तान परिवार उपस्थित रहा
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !