Bareilly news : आशाओं का वेतन ना मिलने से आशाएं भुखमरी की कगार पर आशा संगिनी संघ ने दिया
बरेली। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशाओं ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में इकट्ठी होकर सभी आशाएं दामोदर से प्रदर्शन करती हुई जिला अधिकारी कार्यालय पहुची और जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया
और अपना दर्द सुनाते हुए जिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनका जनवरी 2022 से अभी तक मानदेय नहीं मिला है जिसका ना आशाओं को काफी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है आशाएं भुखमरी की कगार पर है इसके बावजूद भी आशाएं अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कर रही है।
2021 जनवरी 2022 में दस्तक अभियान विशेष सर्विलांस प्रोग्राम का भुगतान नहीं हुआ है और कोविड का ही आशा संगिनी का 500 और आशा का 1000 का भुगतान होता था वह 9 माह से अभी तक नहीं हुआ है। मलेरिया , फाइलेरिया , डेंगू कुष्ठ रोग के सर्वे का भुगतान नहीं हुआ है। सरकार द्वारा 750 से पंद्रह सौ रुपए किए गए जो जनवरी 2022 से लागू थे उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। आशा संगिनी के मोबाइल का रिचार्ज भुगतान एक साल हो गया है अभी तक भुगतान नहीं हुआ है आशा संगिनी का 1250 वाला भुगतान किसी-किसी ब्लॉक में बिल्कुल नहीं हुआ है। भीषण गर्मी को देखते हुए आर्थिक तंगी को देखते हुए महंगाई को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उनका भुगतान कराया जाए ताकि वह भूखमरी के कगार से बच जाए । जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में मंजू गंगवार , रामश्री गंगवार , सीमा नाज़ , संतोषी , भाग्यवती गंगवार , मेराज़ बी जसोदा गंगवार , श्याम सिंह , प्रीति कुमारी सरस्वती , कमलेश , राममूर्ति , रामवती , सुनीता , मीना कुमारी , राजेश्वरी देवी , सीता सिंह , रेखा सिंह , पुष्पा , चंद्रप्रभा , राम कुमारी , देवी , सुनीता देवी आदि मौजूद रही ।
बाईट लक्ष्मी देवी बाईट रामश्री गंगवार बाईट मंजू गंगवार