Bareilly News : मिठाई की दुकान में चल रहा था हुक्का बार
मिठाई की दुकान में चल रहा था हुक्का बार, वानर मिठाई की दुकान अंदर चल रहा था आलीशान हुक्का बार, बिना लाईसेंस अवैध हुक्कावार का संचालन करते दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से 05 हुक्का चालू हालात व एक हुक्का अधूरा, तम्बाकू भिन्न-2 फ्लेवर, 85 पैकेट व दो डिब्बा बन्द व कुछ खुली कोयला टिक्की व अन्य उपकरण बरामद, भोजीपुरा थाना क्षेत्र का मामला। भोजीपुरा के धौरा टांडा में मिठाई की दुकान में चल रहे अवैध हुक्का बार की मुखबिर के जरिये पुलिस को जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो पुलिस भी हैरान रह गई। बाहर से मिठाई की दुकान और अंदर एक आलीशान हुक्का बार, पुलिस के हुक्का बार में पहुचते ही हड़कम्प मच गया। पुलिस ने देखा की वहां पर बड़ी संख्या में नाबालिग छात्र हुक्का का सेवन कर रहे है। पुलिस ने सभी नाबालिग छात्रों को चेतावनी देने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मौके से एक हुक्का बार चलाने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 05 हुक्का चालू हालात व एक हुक्का अधूरा, तम्बाकू भिन्न-2 फ्लेवर, 85 पैकेट व दो डिब्बा बन्द व कुछ खुली कोयला टिक्की व अन्य उपकरण बरामद हुए है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !