Bareilly news : मा0 प्रभारी मंत्री श्री एके शर्मा द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

बरेली, 28 अगस्त। मा0 मंत्री नगर विकास, नगरीय रोजगार, गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत श्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय जनप्रतिनिधिगणों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित    विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह, मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मा0 राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार) डा0 अरूण कुमार, मा0 सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार, मा0 सांसद श्री धर्मेन्द्र कश्यप, मा0 महापौर श्री उमेश गौतम, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्री कुंवर महाराज सिंह, मा0 एलएलसी श्री हरी सिंह ढिल्लो, मा0 विधायक कैंट श्री संजीव अग्रवाल, मा0 विधायक नवाबगंज डा. एमपी आर्य, मा0 विधायक मीरगंज डा0 डीसी वर्मा, मा0 विधायक नवाबगंज डा0 राघवेन्द्र वर्मा, मा0 पूर्व विधायक मीरगंज श्री बहोरन लाल मौर्य, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात को मा0 मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना और देखा।

मा0 मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराते हुये, उन्हें बेहतर सेवाएं उपलब्ध करायी जाये। ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों की अधिक शिकायत मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशैली में सुधार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। माननीय जनप्रतिनिधिगणों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं के विषय में जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।

माननीय मंत्री जी ने कहा कि इस वर्ष गर्मी ज्यादा थी, जिसके चलते विद्युत की मांग ज्यादा बढ़ने के कारण विद्युत सप्लाई में समस्या उत्पन्न हुई। मा0 मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बिजली उत्पादन डेढ़ गुना ज्यादा सप्लाई हो रही है। चूंकि इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण कृषि क्षेत्र में बिजली की ज्यादा मांग बड़ी है। इसके कारण किसानों को बिजली सप्लाई में दिक्कत आ रही है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए मा0 मंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सहयोग एवं संयम बरतने का आदेश दिया।

मा0 मंत्री जी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि पुराने वाले सब स्टेशन तथा फीडर का लोड कम करने के लिए नए वाले सब स्टेशन व फीडर में जोड़कर समस्या का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों के विद्युत बिलों में कम बढ़ की शिकायतें आ रही हैं, उनमें सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बिना सूचित किए विद्युत कनेक्शन न काटे जाएं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मा0 मंत्री जी ने बीडी उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट की समस्या को आपस में चर्चा करके निस्तारण किया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि सुबह की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के साथ-साथ पर्यावरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए और हम सब का दायित्व है कि अपने घर के आस पास वृक्षारोपण तथा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कें, नहरों, तालाबों आदि स्थानों पर पेड़ लगाया जाए। उन्होंने पंचायत राज विभाग को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में इंडिया मार्का हैंडपम्प खराब हो गए हैं, उनको शीघ्र सही कराया जाए।

मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेते हुए केन्द्रों का निरीक्षण भी किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कुपोषण को खत्म करना। यह तभी सम्भव हो पाएगा जब हम सभी को इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों की बिल्डिंग जर्जर है उनकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: