Bareilly News : आईआईएचपी के होमोयो मंथन में होम्योपैथिक विद्वानों ने रखे अपने विचार
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News:-Homeopathic-scholars-keep-their-thoughts-in-Homyo-churning-of-IIHP
बरेली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन के बैनर तले आज आईएम ए हाल में होम्यो मंथन कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें राज्य स्तर के विद्वान होमियोपैथिक फिजिशियन अपने अपने शोध पत्र बीमारियों से सम्बन्धित नवीन जानकारियां का आदान प्रदान किया ये जानकारी देते हुए आईआईएचपी के चेयरमैन डॉक्टर राकेश शर्मा और प्रदेश सेक्रेटरी डॉक्टर सुधांशु आर्य ने बताया कि इस सेमिनार के माध्यम से होम्योपैथिक चिकित्सा की नयी जानकारी मिलती है और आने वाले नए डॉक्टर्स को ज्ञान प्राप्त होता है। सेमिनार में मोरादाबाद से आ ये वरिष्ठ डॉक्टर एम पी सिंह ने खाल से सम्बन्धित रोगों की जानकारी दी और बताया की ई कचरा स्किन की बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है डॉक्टर अमित डेविस और डॉक्टर विकास वर्मा, डाक्टर सतीश कुमार,डॉक्टर मून अरोरा,डॉक्टर चक्षु मिश्रा,डॉक्टर प्रवीण गुप्ता ने राज्य स्तरीय सेमिनार में विचार रखे ।