Bareilly news : एसपी ट्राफिक द्वारा ड्यूटी नही लगाने की होमगार्डो ने डीएम से की शिकायत
बरेली : बरेली में तैनात होमगार्डो ने डीएम से शिकायत की है की पुलिस अधीक्षक यातायात उनको ड्यूटी पर नहीं लगा रहे हैं ।
उनका कहना है कि जो होमगार्ड 5 से 10 वर्ष तक ट्रैफिक में ड्यूटी कर चुके हैं उनको ट्रैफिक में नहीं लिया जाएगा । होमगार्डों ने अपनी रोजी-रोटी की समस्या खड़ी होते देख जिलाधिकारी से हर्षित कर यातायात में ड्यूटी लगवाने की मांग की है। होमगार्डो ने कहा की हम लोग सुबह एसपी ट्राफिक के कार्यालय पहुच जाते है पूरे दिन खड़े रहते है ।डियूटी नही लगती है । हम लोगों ने कोरोना काल से लेकर अन्य विषम परिस्थितियों में पुलिस की सेवा की है हमको यातायात पुलिस में आमद करवाने की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में धाराजीत , संजीव कुमार , किशनपाल , जोगेंद्र सिंह , अमरजीत , संतोष कुमार , जोगेंद्र सिंह , रमेश सुभाष , ओमकार , रामचंद्र , अजीत सिंह , सतपाल मौर्य , रामचंद्र , अजीत सिंह , देवेंद्र जोगेंद्र सिंह , अमर सिंह , सुरजीत ,सोमपाल , नरेंद्र पाल , इंद्रजीत ,जमुना प्रसाद आदि बड़ी संख्या में होमगार्डो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।डियूटी लगाने की मांग की