Bareilly news : डीएम आवास पर ड्यूटी करने जा रहे होमगार्ड की कुत्ते से टक्कर घायल
बरेली जिला अधिकारी कार्यालय में तैनात होमगार्ड ड्यूटी के लिए सुबह अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव के लिए निकला
कारगेना के पास डिवाइडर की तरफ से कुत्ते ने सामने छलांग लगा दी जिससे होमगार्ड की मोटरसाइकिल कुत्ते से टकरा गई और होमगार्ड मोटरसाइकिल लेकर गिर गया जिसमें गंभीर चोट आई है घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है थाना बिशारत गंज के गांव निसोई निवासी महिपाल चक्रवती पुत्र अनोखे लाल होमगार्ड कर्मचारी है आज गांव निसोई से सुबह ड्यूटी करने बरेली जिला अधिकारी आवास आ रहे थे करगैना के पास अचानक सामने कुत्ता गया उससे टकरा गए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल होमगार्ड ने फोन से घर सूचना दी और अपनी डियूटी पर सूचना दी मोके पर मौके पर पहुंचे स्टाफ और परिवार वालों ने महिपाल चक्रवर्ती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !