Bareilly News : भारी बारिश के कारण आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी
बरेली समेत पूरे रुहेलखंड में बारिश का सिलसिला जारी है रविवार को दिनभर रिमझिम का क्रम बना रहा तो रात में तेज बारिश हुई सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
सुबह से ही गरज-चमक के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है बारिश के कारण बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले में आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
बरेली में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा भारी बारिश की संभावना है बरेली, पीलीभीत और बदायूं में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
इससे पहले बरेली में शनिवार देर रात से जारी हल्की, तेज बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। सुबह से घने बादल मंडराते रहे। कहीं-कहीं रिमझिम होती रही। 24 घंटे में 31.7 मिमी बारिश दर्ज हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन