Bareilly News : हरि मंदिर बारात घर में पंजाबी संगठन द्वारा होली कार्यक्रम किया गया
बरेली ( अमरजीत सिंह )- दिनांक 12-3- 2022 दिन शनिवार को शाम को पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश की पुरुष एवं महिला इकाई का गठन श्री हरी मंदिर बारातघर मॉडल टाउन में संपन्न हुआ
संगठन के प्रदेश संयोजक श्री मनोज अरोड़ा ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य केस धारी एवं सहज धारी समाज को एक ही छतरी के नीचे एक ही मंच पर लाने का प्रयास अब सफल हो गया बरेली शहर के 5 पंजाबी सिरमौर संरक्षक मनोनीत किए गए जिनमें क्रमश सरदार मनमोहन सिंह बक्शी जी श्री सुशील हार्मिलापी जी डॉ महेंद्र सिंह बासु जी श्री हरीश विग जी एवं श्री राकेश सेठी रोमी जी को संरक्षक बना कर सम्मानित किया कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक मनोज अरोड़ा जी ने श्री रवि छाबड़ा जी को महानगर अध्यक्ष एवं श्रीमती सुमन साहनी जी को महानगर महिला अध्यक्षा का प्रभार सौंपते हुए आशा व्यक्त की कि संगठन को बरेली शहर में बहुत अच्छे तरीके से आगे बढ़ाएंगे संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अश्वनी ओबरॉय जी ने पूरी पुरुष एवं महिला टीम को अपना आशीर्वाद देते हुए सभी को हर समय एकजुट रहने को कहा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह बक्शी पिंका जी ने कहा कि हमारे संगठन में बहुत ही जुझारू एवं पंजाबियत की सेवा करने वाले सेवादार हैं श्री बक्शी ने कहा कि हम अपनी पूर्ण मेहनत से संगठन के सभी छोटे बड़े संगठन की महिला शक्ति के सहयोग से बरेली शहर से पूरे प्रदेश में ऐसा संदेश भेजेंगे की बरेली का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री पवन अरोड़ा ने कहा कि हमारा यह संगठन पूरे प्रदेश में प्रदेश के अध्यक्ष श्री रमेश धींगरा जी के निर्देशन पर उनके मार्गदर्शन पर दिन दूनी रात चौगुनी ऊंचाइयों को छू रहा है हम बरेली से भी बहुत अच्छा संदेश प्रदेश और देश में भेजेंगे प्रदेश सचिव श्री जगदीश अरोड़ा ने आगामी युवा टीम के गठन के बारे में कहा कि युवा हमारे रीढ़ की हड्डी है बहुत जल्दी युवा इकाई का गठन होगा प्रदेश सचिव सरदार सरबजीत सिंह बिट्टू बक्शी ने मातृशक्ति से प्रार्थना की और कहा कि आप लोग भी अपने अपने धार्मिक कार्य कार्यक्रम थोड़े-थोड़े अंतराल में करते रहे ताकि संगठन की धमक एवं पहचान पूर्णतया बनी रहे