Bareilly News : उत्तर प्रदेश विद्युत मज़दूर संघ ने किया होली मिलन समारोह
बरेली (अशोक गुप्ता )- होली हमारे जीवन में उत्साह उमंग भाईचारा प्रेम सौहार्द्र को सदैव बढ़ाने का कार्य करती है ,और आज इसी क्रम में उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ द्वारा विद्युत निरीक्षण भवन में अपने समस्त कर्मचारी वह सदस्यों के बीच में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के समस्त कर्मचारी अधिकारियों ने होली के पावन पर्व पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति वितरण पारैसण व उत्पादन के कार्यों में पूरी संवेदना व पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य किया इसके लिए वे सब बधाई के पात्र हैं। उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ अपने समस्त कार्यकर्ताओं को होली की ढेर सारी बधाइयां देता है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जहां एक और अभियंता संघ व अवर अभियंता संघ बिजली आयात में हुए बड़े घोटाले की जांच के संबंध में लगातार आंदोलनरत है हम उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ जो कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का एक घटक संगठन है वह भी उनकी इस समस्या के साथ मन वचन कर्म के साथ जुड़ा हुआ है। हम भी उनकी समस्याओं का शीघ्रता शीघ्र समाधान चाहते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 14, 15 मई को अखिल भारतीय विद्युत मजदूर संघ द्वारा अपना राष्ट्रीय सम्मेलन नासिक में आयोजित किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश से लगभग 100 प्रतिनिधियों को सम्मिलित होना है उसी क्रम में बरेली से लगभग 25 कार्यकर्ता नाशिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए 13 मई को प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री अतहर उद्दीन अहमद ने सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहां की संगठन सदस्यता के कारण से बढ़ता है और हमें अपनी वार्षिक संदसयता को बढ़ाना नितांत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि आगामी समय उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के लिए ठीक नहीं है । इसलिए हमारी एकजुटता ही हमें मनोबल बढ़ाने के लिए पर्याप्त होगी ।आज की सभा को मनोज सिंह , रविंदर कुमार , विभा गुप्ता , आकांक्षा सक्सेना , राखी सक्सेना , छाया सक्सेना , नजमा , वैभव गुप्ता ओमवीर सिंह यादव मोहम्मद आजम सुभाष चंद्र सक्सेना सौरभ सक्सेना हरीश कुमार विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे। बाईट राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल