Bareilly News : उप्र साहू राठौर मोदी एकता मंच का होली मिलन 24 मार्च को
बरेली । उत्तर प्रदेश साहू राठौर मोदी एकता मंच का होली मिलन दिनांक 24 मार्च को समय प्रातः 10 : 30 बजे से स्थान जौहरी काम्प्लेक्स में रविन्द्र सिंह राठौर जिलाध्यक्ष भाजपा के आवास के सामने मॉडल टाउन बरेली में जनपद के राठौर – साहू समाज द्वारा शुभ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है ,
जिसमें मुख्य अतिथि संतोष गंगवार केन्द्रीय श्रम मंत्री व विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र कुमार कश्यप सांसद लोकसभा आंवला बरेली होंगे अन्य अतिथियों में माननीय उमेश गौतम महापौर बरेली तथा अन्य भाजपा विधायक सभी विधानसभाओं के रहेगें । कार्यक्रग में सभी राठौर – साहू समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।