Bareilly News ; विवाहिता को उसकी सांस ने मारपीट के घर से बाहर निकाला

बरेली ( अमरजीत सिंह )- राखी पुत्री धरम पाल निवासी ग्राम ब्योधन खुद थाना सिरौली जिला बरेली की निवासिनी है प्रार्थिनी का विवाह दिनांक 29.01.2015 को नवाब सिंह पुत्र सुम्मेरी लाल निवासी – लश्कर ओइया थाना इस्लाम नगर , जिला बदायूं के साथ हिन्दू रीति – रिवाज से सम्पन्न हुआ ।

प्रार्थिनी के माता – पिता ने विवाह में उपहार स्वरूप मोटर साईकिल , कूलर , पंखा सोने की लर सोने की अंगूठी , अलमारी , सिंगल बेड , सदूक सिलाई की मशीन , नकद 20,000 / – रुपय सारा घरलू सामान , कपड़ा , रजाई – गदा आदि व सभी ससुरालीजनों को कपड़े और एक गाय देकर विदा किया था । प्रार्थिनी विदा होकर ससुराल गयी और समस्त स्त्रीधर्मा का पालन किया लेकिन ससुराल वाले पति नवाब सिंह ससुर • सुम्मेरी लाल सास समदई , जेठ कुवरपाल , जेठानी रामवती व जेठ नरेश लाये गये सामान से खुश नहीं थे और मकान बनवाने के लिए 4,00,000 / – रुपये दहेज के रूप में मांग करने लगे । प्रार्थिनी ने उक्त ससुरालीजनों को काफी समझाने की कोशिश की कि उसके माता – पिता की इतनी हैसियत नहीं है कि वह 4 लाख रुपये दहेज में दे – दें , लेकिन उक्त ससुरालीजन नहीं माने और प्रार्थिनी को दहेज की खातिर मारने – पीटने लगे , लेकिन प्रार्थिनी अपने रिश्ते को बचाने के खातिर सब – कुछ सहती रही । इसी बीच वर्ष 2017 में प्रार्थिनी के एक पुत्र का जन्म हुआ । तब प्रार्थिनी ने सोचा कि हो सकता है कि ससुरालीजन अब सही से रख लें . लेकिन ससुरालीजनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया और धीरे – धीरे प्रार्थिनी द्वारा मायके से लाये गये सारे सामान को बेंच दिया और मोटर साईकिल भी गिरवी रख दी व प्रार्थिनी के कानों के कुण्डल बजनी एक तोला भी निकाल कर बेच दिये और प्रार्थिनी के पुत्र के जन्म के समय मायके द्वारा छोछक में दिये गये सामान करीब 20,000 / – को भी बेच दिया और प्रार्थिनी को जान से मारने की नियत से धीरे – धीरे भूखा रखना , बीमारी में दवाई गोली न कराना व प्रार्थिनी के कपड़ों में आग लगाकर प्रार्थिनी को धक्का देना व मारपीट करना लगा रहा और दिनांक 12.11.2020 को प्रार्थिनी को समस्त ससुरालीजनों ने बुरी तरह लात – घूंसो राखीबेल्टो से मारा – पीटा और असहनीय पीड़ा दी , तब प्रार्थिनी ने मजबूर होकर अपने पिता को फोन किया , तो पिता ने 112 नम्बर पुलिस को फोन कर पुलिस को भेजा लेकिन ससुरालीजन अपने आपराधिक कृत्यों से बाज नहीं आये और धमकी दी कि अब तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेगे अगर तेरे घर कोई आया तो उसे भी मार देंगे , तब दिनांक 13.11.2020 को प्रार्थिनी के पिता थाना इस्लाम नगर की पुलिस को लेकर प्रार्थिनी के यहां गये और प्रार्थिनी के पिता व पुलिस ने समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह लोग नहीं माने और पुलिस के चले जाने पर प्रार्थिनी को बुरी तरह मारपीट कर नाबालिग बच्चे को भी लात मारकर केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया । तब से प्रार्थिनी अपने मायके में रह रही है । इसी बीच प्रार्थिनी के पिता ने हितो रिश्तेदारों को ले जाकर ससुरालीजनों को काफी समझाने की कोशिश की , लेकिन वह नहीं माने और लगातार फोन पर ही मां – बहन की गालियां देते हुए । जान से मारने की धमकी देते हैं और 4 लाख रुपये की दहेज के रूप में मांग करते हुए कहते हैं कि अगर रुपये नहीं दिये तो मेरे घर आने की कोशिश भी मत करना और तुझसे मेरा कोई रिश्ता नहीं है और मैं अपने लड़के का विवाह दूसरी जगह से कर रहा हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: