Bareilly news : हिंदू युवा वाहिनी ने टूटे सड़क मार्गो की मरम्मत की मांग की
बरेली हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुये मंडलायुक्त कार्यालय पहुच कर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन दिया
जितेंद्र शर्मा ने बताया दिनांक 14जुलाई 2022 से प्रारम्भ हो रहे श्रावण मास में नाथ मन्दिरों के आस – पास की सफाई व्यवस्था , खराब पड़ी रोड व अन्य व्यवस्थाओं के शीघ्र निराकरण हेतु मांग की गयी।श्रावण माह मे विभिन्न स्थानों से शिव भक्त काँवरिया जल भरने हेतु चौपला चौराहा होते हुये बदायूँ रोड से कछला घाट लाखों की संख्या में दिन – रात जाते हैं । ऐसे में बदायूँ रोड का मुख्य मार्ग जो कि चौरासी घंटा मन्दिर से लेकर करगेना बाजार तक रोड की जर्जर अवस्था में है । जहाँ बरसात का पानी मुख्य मार्ग पर भरा हुआ है । इस कारण आये दिन वाहन चालकों के साथ दुर्घटना लगातार हो रही है । श्रावण मास में शिवभक्त कॉबड़िया व श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है । नाथ नगरी बरली में स्थित सभी मन्दिरों के रोड स्ट्रीट लाइट ठीक करायी जायें एवं शिवभक्त कावड़ियों के लिये विश्राम गृह व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करायी जाये । श्रावण माह में शहर में माँस व मंदिरा की दुकानों को प्रतिबन्धित किया जाये ताकि शिव भक्तों की भावनाएं आहत न हो । सावन माह में कांवरियों के उपचार हेतु जिला अस्पताल के सहयोग विभिन्न नाथ मन्दिरों के आस – पास मेडिकल कैम्प व एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी जाये । शहर के मुख्य मार्गों पर लगे कैमरों को ठीक करवाया जाये । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला प्रभारी अनुज वर्मा , जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह बंटी , पूर्व विभाग प्रभारी एवं उपाध्यक्ष भाजपा महानगर जितेन्द्र शर्मा, महानगर प्रभारी कमल राणा , महानगर अध्यक्ष गिरीश सिंह , के के शंखधार आदि मौजूद रहे ।