Bareilly news : हिन्दू शक्तिदल, ने सिटी मजिस्ट्रेट, बरेली को सौपा ज्ञापन
आज हिन्दू शक्तिदल, बरेली ने ज्ञापन पत्र सिटी मजिस्ट्रेट, बरेली को सौपा ज्ञापन पत्र में बताया गया कि प्रत्येक बर्ष वल्ली मिया की चादरपोशी होती है जिसमे मुस्लिमो द्वारा निम की चढ़ाई से चादरपोशी की शुरूआत की जाती है
और किला फाटक होते हुए दूल्हा मिया मज़ार से मुड़कर चौकी सराय के पीछे वल्ली मिया मज़ार पर चादरपोशी की जाती है परंतु पिछले बर्ष मुस्लिमो ने चादर को दूल्हा मिया मज़ार से ना मुड़कर सीधे गोल चक्कर की तरफ से लाते हुए रेती के अंदर ले आये और रेती चौराहे होते हुए वल्ली मिया मज़ार पर चादरपोशी की जबकि वल्ली मिया चादर कभी भी रेती में होते हुए नही निकली है जिस पर पिछले वर्ष किले पुलिस द्वारा संगठन को ये आश्वासन दिया गया था कि वल्ली मिया चादर रेती से नही निकेलगी परन्तु इस बर्ष 24,25,26 फरबरी में वल्ली मिया की चादरपोशी होनी है और संगठन को जानकारी प्राप्त हुई है कि मुस्लिमो द्वारा इस बर्ष भी रेती के अंदर से चादर को निकाला जाएगा जो नई परंपरा होगी जिसका हिन्दू शक्तिदल कड़ा विरोध करता है ओर मांग करता है कि चादर किसी भी सूरत में रेती से नही निकले यदि मुस्लिम जबरन चादर निकालते है तो चादर संचालको पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर कारवाई की जाए और यदि फिर भी किला प्रसासन चादर को नही रोक पाता है तो हिन्दू शक्तिदल, बरेली स्वम ही चादर को गोल चक्कर पर रोकेगा ओर किसी भी सूरत में आगे नही बढ़ने देगा
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !