Bareilly news : सहोडा में हिंदू शक्ति दल ने निकाली मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता भगवा बाइक रैली
सहोडा में हिंदू शक्ति दल ने निकाली मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता भगवा बाइक रैली जानकारी के अनुसार हिंदू शक्ति दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने थाना शीशगढ के गांव सहोडा बाजार से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर जन जागरूकता भगवा बाइक रैली निकाली
रैली सहोडा बाजार से शुरू होकर कॉलोनी बसई सुल्तानपुर दुनका बाजार के पास से वापस होकर सहोडा बस अड्डे पर आकर समाप्त हो गई इस दौरान हिंदू शक्ति दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व अन्य दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जानकारी के अनुसार हिंदू शक्ति दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने थाना शीशगढ के गांव सहोडा बाजार से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर जन जागरूकता भगवा बाइक रैली निकाली रैली सहोडा बाजार से शुरू होकर कॉलोनी बसई सुल्तानपुर दुनका बाजार के पास से वापस होकर सहोडा बस अड्डे पर आकर समाप्त हो गई इस दौरान हिंदू शक्ति दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व अन्य दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !