Bareilly News:हिंदू शक्ति दल ने शेल्टर हाउस को लेकर दिया
हिंदू शक्ति दल ने शेल्टर हाउस को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
बरेली स्वच्छ वायु एवं जल प्राप्त करना नागरिकों का संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार है जिन्हें कोई किसी भी प्रकार से प्रदूषित नहीं कर सकता है जिसे नगर निगम से लाइसेंस प्राप्त कर उक्त विषयक नकटिया स्थित प्राइवेट बूचड़खाने में बूचर स्थानों को नियंत्रित करने वाले कानून पशु क्रूरता निवारण नियमावली 2001 खाद सुरक्षा अधिनियम जिम्मेदार स्थानीय नगर निगम पर्यावरण शिक्षा अधिनियम जल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जानवरों के कटान के बाद बचे अवशेषों एवं कचरे के निस्तारण के लिए बनाए गए नियम एवं मानकों का पालन न कर उनके विरूद्ध अवैध रूप से जानवरों का कटान बरेली सहित उत्तर प्रदेश के समस्त बूचड़खाने में किया जा रहा है जिसे इन के संचालक जमीन में ही दबा रहे हैं जिसके कारण आसपास का वायु वातावरण एवं भूमिगत जल दोनों प्रदूषित हो गए हैं आसपास के लोगों एवं हाईवे पर चल रहे लोगों का दुर्गंध के कारण सांस लेना दूभर हो गया है इसी प्रकार भूमिगत जल प्रदूषित होता जहर बन गया है और पीने लायक नहीं रहा संचालकों के प्रभाव एवं सांठगांठ के तहत संबंधित अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण सार्वजनिक बाधा अवैध रूप से निरंतर जारी है न्याय हित में समस्या को गंभीरता को देखते हुए नागरिकों के मौलिक अधिकारियों की रक्षा हेतु लोक वादा जैसे समस्या के कारण मोहनपुर ठीरिया स्थित सलाइटर हाउस सहित उत्तर प्रदेश के सभी सलाइटर हाउसों को तत्काल बंद करने हेतु उचित एवं प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाए ज्ञापन देने वाले श्री सिमरन गुप्ता रजत कुमार कश्यप वीरेंद्र पाल गुप्ता आदि मौजूद रहे