Bareilly news : नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन दिया ज्ञापन
बरेली सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में इकट्ठे होकर कई संगठनों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में किया प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया ज्ञापन बताया कि देश की बेटी नपुर शर्मा के साथ जिस तरीके से तालिबानी शासन की तरह नित्य नए फलवे जारी होना उनके फोटो पर बच्चों के द्वारा पेशाब करवाना उनके पुतले को भरे बाजार भीड़ के द्वारा लटका कर फांसी देना तालिवानी शासन की तरफ इशारा करता है
जबकि भारत में लोकतंत्र शासन है कुछ जिहादी मानसिकता के लोग आए दिन नूपुर शर्मा के साथ साथ उनके परिवारजनों के सर कलम करने की धमकी देना नित्य का काम हो गया ।जिस तरीके से आए दिन नूपुर शर्मा को लेकर विवाद हो रहा है इससे आए दिन कहीं ना कहीं समाज और देश में भय और अशांति का वातावरण बना हुआ है आए दिन जगह जगह दंगे होना एक आम सी बात हो चुकी है और हर शुक्रवार के दिन नमाज के बाद एक भीड़ सामूहिक रूप से भीड़ निकलती है जिसमें शासन – प्रशासन की जान माल की क्षति होती है हिंदू समाज बहुत आहत है इन सब बातों से गृहमंत्री से अनुरोध है कि ऐसे असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए ताकि वे भविष्य में दोबारा इस तरीके की हरकतों पर उतारू ना हो और उनकी संपत्ति जब्त की जाए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया जाए ऐसा करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मांग की ।
बाईट विवेक शर्मा राष्ट्रीय हिन्दू सेना बाईट ठाकुर राहुल सिंह