Bareilly News : कर्मचारी नगर में लव जिहाद के विरोध में हिंदू संगठन ने SP City से की कार्रवाही की मांग
#bareillypolice #spcity #ssp_bareilly #adgzonebareilly #bareillykikhabar #news #allrightsmagazine
जगतपुर में मारपीट, कर्मचारी नगर में लव जिहाद के विरोध में हिंदू संगठन ने एसपी सिटी से की कार्रवाही की मांग नाथ नगरी सुरक्षा समूह के कार्यकर्ता एसपी सिटी से मिले
बरेली । नाथ नगरी सुरक्षा समूह बरेली के दुर्गेश गुप्ता पुराने शहर का मामला और कर्मचारी नगर के मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक से मिले दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि पिछले काफी समय से दूसरे समुदाय के लोग हिंदू समुदाय के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं अभी एक दिन पहले जगतपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के युवक बाबू राठौर के साथ मारपीट कर उसका ठेला भी तोड़ दिया
वहीं बुधवार को कर्मचारी नगर थाना इज्जत नगर में राहुल बनकर मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ लव जिहाद कर रहा था इसके बाद उसे पड़कर थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि हिंदू नाम बता कर मुस्लिम युवकों ने हिंदू लड़कियों को टारगेट कर रहे थे। इसे लोगो पर कठोर कार्रवाई की जाए।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल