Bareilly News : स्वास्थ्यसंविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी ,आशाएं भी हुई सामिल

सीएमओ ने की वैकल्पिक

व्यवस्था।

बरेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज से जिला के सभी ९४३ संविदा कर्मी बेमियादी हड़ताल पर चले गए और अपनी मांगों के समर्थन में सीएमओ कार्यलय के बाहर धरने बैठ गए।
बरेली में जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव और मंडल प्रभारी मनोज कुमार नेतृत्व में अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठ गए उन्होंने कहा कि सरकार वादा खिलाफी कररही ३अप्रैल २०१६को गृह मंत्रीराज नाथ सिंहने सरकार बनने के बाद कर्मचारियों की मांग पूरी करने का वादा किया था कर्मचारियों ने १८जनवरी को काली पट्टी बांध कर विरोध प्रकट किया १९जनवरी कोदो घंटे का कार्य बहिष्कार किया और २०जनवरी को पूरे दिन का कार्य बहिष्कार किया मजबूर होकर आज से बेमियादी हड़ताल पर चले गए और धरने पर बैठना पड़ा इस धरने में आशा कार्यकर्ता ,डॉक्टरों , स्टाफ नर्ससंघ,काउंसलर,डाटा ऑपरेटर,आरएनटीसीपी स्टाफ शामिल है।संघ ने चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना दिया है और जब तक मांगे पूरे नहीं होती धरना जारी रहेगा।प्रमुख मांगों में समान कार्य समान वेतन,एवं विशिष्ट सेवा नीति,आउट सोर्सिंग की बन्द करने,और ठेका प्रथा को समाप्त करने,संविदा कर्मियों का स्थाई समायोजन,एवं नवीन पद सृजित करने,आशा बहुओं को आंगन बाड़ी कार्यकत्री की तरह निश्चित मानदेय देने और कर्म चारी का दर्जा देने,आदि मांगे है सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ला ने कहा कि संविदा कर्म चारियों की जगह स्थाई कराम चारियों से काम लिया जारहा है जनता को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: