Bareilly News : स्वास्थ्य मंत्री ने किया 300 बेड के अस्पताल का निरीक्षण
अस्पताल को सुंदर बनाने के दिये निर्देश , पी पी पी मॉडल के आधार पर चलाने की तैयारी।
बरेली। प्रदेश के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंडलीय समीक्षा बैठक से पूर्व 300 बेड के निर्माणधीन आस्पताल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को निर्देश दिये और वाल पेंटिंग औरसुंदर बोर्ड बनवाने के निर्देश दिये और कहा कि मरीज़ों औऱ तीमारदारों को भी स्वर्ग से सुंदर बनाने के निर्देश दिये,पी पी पी मॉडल के आधार पर इसको चलाने या ज़िला अस्पताल को स्थान्तरित करने मेडिकल कॉलेज बनाने पर सरकार विचार कररही है निरीक्षण के समय सीएम ओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला और सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मेरे पास सब वीडियो अस्पतालों के आ चुकेहै सम्बंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जायेगा स्वास्थ्य मंत्री अपने निर्धारित कार्यकृम के तहत विकास भवन में संचारी रोग की मंडलीय समीक्षा बैठक में पहुंचे जहां मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद, ज़िला अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, और मण्डल केज़िला अधिकारी, सी एमओ , सी एम एस, और जिला मलेरिया अधिकारी,ज़िला क्षय रोग अधिकारी , ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी, नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार और जनप्रतिनिधि, औऱ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।