Bareilly News : कोरोना से जंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर 2083 आइसोलेटेड बेड तैयार

कमिश्नर ने की कोविड-19 मैनेजमेंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

सभी एल वन, एल टू, एल थ्री इकाइयों में लगाई जाए कोविड प्रिकोशन डोज

कमिश्नर ने चारों जिलों में प्रतिदिन 3000-3000 गोल्डन कार्ड बनाने के दिए निर्देश

मंडल के चारों जिलों में 41 हेल्थ एटीएम और खोलने के निर्देश

28-12-2022 आयुक्त संयुक्ता समद्दर ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें अपर निदेशक चि0स्वा0 एवं प0क0 एवं जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षका, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

आयुक्त महोदया द्वारा कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि-

1. मॉक ड्रिल निकट भविष्य में कोविड के प्रसार के दृष्टिगत बैठक में गहन समीक्षा की गयी। दिनांक 27-12-2022 को सभी जनपदों में मॉक ड्रिल आयोजित की गयी, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों व चिकित्सा विभाग के फील्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल की मॉनिटरिंग की गयी। मॉक ड्रिल में 2,047 आईसोलेटेड बैड, 319 वेन्टीलेटर, 1,133 कन्संट्रेटर 2,803 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्रियाशील पाये गये। मण्डल के समस्त जनपदों में कोविड प्रबन्धन की तैयारियॉ पूर्ण पायी गयी।

2. कोविड वैक्सीनेशन कोविड वैक्सीनेशन की प्रीकोशन डोज का प्रतिशत मण्डल में 36.2 है सबसे कम जनपद शाहजहाँपुर में 32 प्रतिशत प्रीकोशन डोज लगायी गयी है। भविष्य में कोविड के प्रसार के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि सभी जनपदों में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन लगायी जाये व कोविड के अन्तर्गत चिन्हित एल0-1, एल0-2 एवं एल0-3 स्वास्थ्य इकाईयों को समस्त आवश्यक सुविधाओं सहित क्रियाशील रखा जाये तथा सभी जनपदों में अधिक से अधिक कोविड की जांच में वृद्धि की जाये।

3. गोल्डन कार्ड जनपद बरेली में 40.10, बदायूँ में 33.50, पीलीभीत में 41.40 एवं शाहजहाँपुर में 36.35 मण्डल में कुल 37.90 प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये है। समीक्षा में पाया गया कि सभी जनपदों में प्रतिदिन 1000 से कम गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है। मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रतिदिन कम से कम 3000 गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजना को लाभ मिल सके।

4. हेल्थ ए0 टी0 एम0 जनपद बरेली में 18 सापेक्ष 07, बदायूँ में 20 के सापेक्ष 05, पीलीभीत में 09 के सापेक्ष 04 एवं शाहजहाँपुर में 17 के सापेक्ष 06 मण्डल में 64 के सापेक्ष 20 हेल्थ ए0टी0एम0 स्थापित किये जा चुके हैं। जनपद बरेली में 11, बदायूँ में 15, पीलीभीत में 04 एवं शाहजहाँपुर में 11 मण्डल में कुल 41 हेल्थ ए0टी0एम0 प्रक्रियाधीन है, जिन्हे यथाशीघ्र स्थापित कर क्रियाशील कराने के निर्देश दिये।

5. एफ0 आर0 यू0 की क्रियाशीलता प्रथम सन्दर्भन इकाई (एफआरयू) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली में क्रियाशील नही है मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूॅ को तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर माह के अन्त तक केन्द्र को क्रियाशील किये जाने के निर्देश दिये गये।

 

6. दवाओं की उपलब्धता सभी जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय एवं एच0डब्लू0सी0 पर ई0डी0एल0 (निर्धारित दवाओं की सूची) के अनुसार दवाओं की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये।

7.संस्थागत प्रसव

जनपद बरेली में 52.98, बदायूँ में 41.75, पीलीभीत में 35.59 एवं शाहजहाँपुर में 35.90 मण्डल में कुल 43.13 प्रतिशत संस्थागत प्रसव माह के अन्त तक कराये गये हैं। उपरोक्त से स्पष्ट है कि प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कराये जा रहे संस्थागत प्रसव की शत-प्रतिशत सूचना एकत्र नही जा रही है। अपर निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि आलोच्य अवधि तक बरेली में 28,052, बदायूँ में 2,784, पीलीभीत में 2,908 एवं शाहजहाँपुर में 1,230 मण्डल में कुल 34,974 प्रसवों की सूचना प्राइवेट अस्पतालों से ली गयी। अभी भी जनपद शाहजहाँपुर, बदायूँ एवं पीलीभीत में शत-प्रतिशत प्राइवेट अस्पताल में हुये संस्थागत प्रसवों की सूचना पूर्ण रूप से नही ली जा रही है, जिसे एकत्र किया जाये ताकि वास्तविक प्रगति परिलक्षित हो सके।

8. हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर: हेल्थ वैलनेस सेन्टर (स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर) जनपद बरेली में वर्ष 2021-22 तक 299 के सापेक्ष 224, बदायूॅ में 234 के सापेक्ष 149, पीलीभीत 153 के सापेक्ष 85 एवं शाहजहाँपुर 232 के सापेक्ष 164 हेल्थ वेलनेश सेन्टर क्रियाशील किये जा चुके है। जनपद बरेली में 75, बदायूॅ में 85, पीलीभीत में 68 एवं शाहजहाँपुर में 68 हेल्थ वैलनेश सेन्टर क्रियाशील किया जाना अवशेष है, मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये की अवशेष हेल्थ वैलनेश सेन्टरों को शीघ्र ही क्रियाशील किया जाये, ताकि जन सामान्य को घर के समीप ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

12. आशाओं का भुगतान समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेली मण्डल को निर्देशित किया गया कि आशाओं का माह नवम्बर तक का भुगतान तत्काल कराकर सूचना अपर निदेशक चि0स्वा0, बरेली मण्डल को 07 जनवरी 2023 तक उपलब्ध करायें।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: