Bareilly News : स्वास्थ्य संविदा कर्मी आज लखनऊ होंगे रवाना देंगे ईको पार्क में देंगे धरना
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News:-Health-Contract-Workers-will-be-leaving-tomorrow-in-Lucknow
मांग नही मानी तो लखनऊ विधान सभा का करेंगे घेराव
बरेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की हड़ताल आज 9 दिन भी जारी रही अपनी 4 सूत्री मांगों के समर्थन में 9 दिन से यह कर्मचारी काम छोड़ कर धरने पर बैठे हैं बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर कर्मचारी सरकार विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं आज जिला अस्पताल में काम कर रहे कुछ संविदा कर्मियों को संगठन के नेताओं ने जबरन काम से उठाया और हड़ताल में शामिल होने को मजबूर किया इस कारण आज चिकित्सा विभाग का कार्य काफी प्रभावित रहा। आज रात को संविदा कर्मचारी आशाएं लखनऊ को रवाना होंगे सुबह इको पार्क में धरना देंगे कर्मचारी नेता मनोज कुमार पुष्पेंद्र यादव श्याम सिंह अतुल कुमार अनुज शर्मा आदि लोगों ने जिला अस्पताल में काम कर रहे संविदा कर्मियों को हड़ताल में शामिल होने को कहा और कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था काफी लखना गई है जनता को परेशान ना होने का दावा करने के हवाई दावे बेकार साबित हो रहे हैं जल्दी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो जनता की परेशानी बढ़ जाएगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे संविदा कर्मचारियों के साथ आशा कार्यकर्ती संग भी शामिल है और वह भी धरने पर बैठे हैं।