Bareilly News:हजरत आबिद मियां साहब का चलाना एक रोजा उर्स मुकम्मल हुआ
हजरत आबिद मियां साहब का चलाना एक रोजा उर्स मुकम्मल हुआ
बरेली खान काहे नियाजिया में कुतबे आलम हजरत शाह नियाज साहब किबला के तीसरे जानशीन हजरत इमामुसल्लेकिन उर्फ अजीज मियां साहब किबला के साहबजादे व खलीफा हजरत आबिद मियां साहब नियाजी किबला का 17 वा उर्स मुबारक अली कदीमी रिवायत और अदब के साथ मनाया गया उर्स का आगाज बाद नमाज ए फजर कुरआन ख्वानी सेहुआ जिसमें मदरसे के फुलवा और मुरीदीन ने शिरकत की बाद उसके मिलादुन्नबी का आगाज हुआ बाद नमाजे असर खानकाह नियाजिया में महफिल ए सीमा का आयोजन सज्जादा नशीन हजरत शाह हाशमी मियां सरकार की सरपरस्ती में हुआ और कुल की रस्म अदा की गई कुल के बाद मुल्क व कौम की तरक्की अमन और भाईचारे की दुआ की गई बाद नमाजे मगरिब मजार शरीफ पर चादर पेश की गई हजरत आबिद मियां साहब अपने वक्त के आलिम ए दिन होने के साथ सात सूफी शायर थे आपके कलाम उर्दू अरबी फारसी कई जवानों में हैं आपके मुरीद लाखों की तादाद में हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के बाहर हैं जिसमें पाकिस्तान इंग्लैंड और मुक्तालिख जगह पर है उर्स में शिरकत करने वालों ने साहब जाट गान के साथ साथ मोरी दिन और अकीदत मंद ने भी शिरकत की मैं मुख्य रूप से शब्बू मियां नियाजी डॉक्टर कमाल मियां नियाजी जाहिद मियां नियाजी अब्बास मियां नियाजी दादी मियां नियाजी जामिया निजामिया नियाजी आदि बड़ी तादाद में मौजूद रहे