Bareilly News : नफरत की आग इस तरहा से फैलाई जाती है देखें रिपोर्ट
बीती रात से सोशल मीडिया पर सीसीटीवी के फोटिज का विडियो वायरल हो रहा है, विडियो के साथ एक समुदाय को भड़काने वाली पोस्ट भी लिखी गयी है।
वायरल विडियो में दाढ़ी और टोपी वाले कुछ लोग एक दुकान मे मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
विडियो के साथ जो पोस्ट वायरल हो रही है उसमे बताया गया है के ये विडियो उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के भरत बाजार का है जहां पर गठबंधन के उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी की हार से बौखलाए मुल्लो ने हिन्दुओं की दुकानों मे घुसकर तोडफोड की गुंडागर्दी की सोचो हिन्साओ अगर मोदी हार जाता तो हिन्दुओ का क्या हाल होता
इस तरहा से वीडियो के साथ लिखकर पोस्ट वायरल हो रहा है जब वायरल वीडियो देखा गया तो सीसीटीवी फुटेज मे दिनांक व समय एक दिन पहले का है यानि के 22 मई 2019 की तारीख दिख रही है और गठबंधन उम्मीदवार की हार अगले दिन यानि के दिनांक 23 मई 2019 को हुई है वीडियो व पोस्ट करनेवाले नफरत फेलाते समय भूल गयें कि फोटेज मे दिनांक दिख रही है
गौरतलब है कि सोशल मीडिया से देश मे नफरत का बजार बहोत तेजी से बड रहा है
हम चाहते है कि इस तरहा से वायरल पोस्टों व वीडियो पर रोक लगाई जाऐ