Bareilly News : ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न बन्द किया जाए , ग्राम प्रधानों ने दिया धरना
बरेली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा ने बताया ग्राम पंचायतों के उत्पीड़न को तत्काल रोकने को लेकर अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन ने दामोदर पार्क में एक दिवसीय धरना
ग्राम प्रधानों ने मांग की ग्राम पंचायतों के उत्पीड़न को रोका जाए , प्रधान एवं सचिव के विरुद्ध हो रही फर्जी एवं राजनैतिक से प्रेरित एफ आई आर न हो , जिला प्रशासन की निरंकुशता तानाशाही बंद की जाये , ग्राम पंचायतों में PFMS व्यवस्था शीघ्र चालू कराने की मांग की, ग्राम पंचायतों के सम्मान की रक्षा की की जाए जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही उत्पीडनात्मक कार्यवाहियों से सभी ग्राम प्रधानों में आक्रोश व कण्ठा व्याप्त है
समस्त ग्राम पंचायतें के विरूद्ध दर्ज कराये गये मुकदमे वापस लिए जाये एवं जियो टैगिंग कराकर शौचालय को पूर्ण दर्शाने तथा निर्माण हेतु स्वेच्छाग्राहियों को भुगतान करने वाले
दियों को भुगतान करने वाले उच्च अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाये धरने में प्रेमवीर सिंह , गौरव सिंह , हारून खाँ , प्रहलाद गंगवार , छत्र पाल गंगवार , रवीन्द्र यादव , राजू फौजी , महावीर सिंह महेंद्र सक्सेना , शंकर लाल गंगवार , मुनीश गंगवार , हरदीप गंगवार , राहुल दीक्षित , वनवारी लाल आदि धरने पर बैठे