Bareilly News:स्कूल वैन की आपस मे भिड़ंत ,आधा दर्जन बच्चे घायल
स्कूल वैन की आपस मे भिड़ंत ,आधा दर्जन बच्चे घायल
बरेली,मीरगंज । मीरगंज ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों को लेकर आरपीएम स्कूल मीरगंज जा रही स्कूल वैन को एक अन्य स्कूल सेंट एलिया ( केएसजी ) के वाहन की मीरगंज अंडर पास में आपस मे भिड़ंत हो गयी।जिसमे आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।घायल बच्चों को लेकर प्रबंधक नितिन शर्मा सीएचसी मीरगंज पर पहुंचे। आधा दर्जन बच्चे नवनीत ,रजनी ,मंजिला ,हर्षदीप ,सादनी घायल हो गए। एमएस डा अमित कुमार सिंह ने बताया कि दो बच्चों को सीएचसी मीरगंज से जिला चिकित्सालय रेफत किया गया।जवकि अन्य को प्राथमिक उपचार कर घर भेजा गया ।