Bareilly News : हज़रत सय्यद अमीन शाह के कुल शरीफ़ में अक़ीदतमन्द दी हाज़री
मलूकपुर लाल मस्जिद स्थित दरगाह भल्ले शाह मियां पर तीन रोज़ा ए उर्से मुबारक़ की तक़रीबात दरगाह हज़रत अमीन शाह रहमतुल्लाह अलेह भल्ले शाह मियां परिसर में बाद नमाज़े फ़र्ज़ कुरआन ख़्वानी के बाद,महफिले समां में फ़नकारों ने बुज़ुर्गो की शान में कलाम पेश किये,
रंग शरीफ़ की महफ़िल के बाद हज़रत अमीन शाह रहमतुल्लाह अलेह भल्ले शाह मियां के कुल शरीफ़ की रस्म सुबह 11 बजे अदा की गई,
उलेमा इकराम ने खुसूसी दुआ में हिंदुस्तान की तरक़्क़ी और आवाम की खुशहाली,बीमारो की शिफ़ाअत के लिये खुसूसी दुआ की।
दरगाह पर अक़ीदतमन्दो ने गुलपोशी व चादरपोशी की रस्म अदा की,
इस मौके पर दरगाह के अब्दुल कय्यूम मियां ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शानो शौकत के साथ उर्स मनाया गया।
इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने भी दरगाह पर हाज़री दी और दुआ मांगी।
कुल शरीफ़ के मौके पर मोहम्मद रज़ी,अब्दुल कय्यूम मियां,फ़ाहद जीशान,ज़फ़र अनवर,आबिद अली खां,अज़हर बेग,इमरान,मुस्तकीम,शाहिद हुसैन,गुड्डू आदि सहित बड़ी तादात में अक़ीदतमन्द शामिल रहे।