Bareilly News : हीमोफीलिया के रोगी की मैक्स हेल्थ केअरहॉस्पिटल में हुई सर्जरी।
बरेली। मैक्स हेल्थ केअरसुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहली में बरेली के रहनेवाले अवनेंद्र कुमार जो हीमोफीलिया से ग्रस्त है
उनको दिमाग मे इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत हुई तो उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर अमिताभ गोयल ने बताया कि अवनेंद्र की सफल सर्जरी की गई डॉक्टर गोयल ने बताया कि एक टीम वर्क किया गया ये केस बहुत रिस्की था और ऐसे मरीज़ की ब्लीडिंग को रोकना बड़ा मुश्किल होता है और ब्लड मुश्किल से जमता है।अवनेंद्र सर्जरी के बाद पूरी तरह स्वस्थ है। टीम में हेमटोलॉजिस्ट, अनेस्थितिक, और न्यूरो सर्जन उपस्थित रहे। उत्तर भारत मे मैक्स हेल्थ केअर के 14 अस्पताल है जो 30 से अधिक जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहा है।