Bareilly news : ज्ञानवापी मस्जिद , भाई-चारा बना रहना चाहिए जिससे गंगा- जमुनी तहजीब बनी रहे।
ज्ञानबापी इस समय पूरे देश मे चर्चा का विषय बन गई है बरेली मे हिन्दु की तरफ से हर बार सौहार्द के लिए अपना पक्ष रखने प्रशासन के द्वारा बुलाई जाने बाली मीटिंग मे आते जाते बहुत से मुश्लिम धर्म गुरुओ से मुलाकात होती है
बातचीत होती है मुश्लिम धर्म गुरुओ के अनुसार कुरानशरीफ मे लिखा है जहां अन्य दूसरे धर्म के लोग पूजा इबादत करते हो अन्य धर्म के लोगों का पूजा स्थल हो या बिबादित जगह हो बहां पर मस्जिद नही बनाई जा सकती है अब अगर सर्बे टीम को ज्ञानबापी मे सर्बे मे अगर मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिले गए है तो बहां तो निश्चित तौर पर हिन्दु धर्म की पूजा स्थली रही होगी तभी तो शिवलिंग मिले है बहां पर मस्जिद अपने आप खुद ब खुद कुरान शरीफ के अनुसार गलत हो गई दूसरे यह मामला न्यायालय मे पहुंच गया है हमारे देश के बिद्वान न्यायधीश खुद तय कर देगे आखिर सत्यता क्या है मै मुश्लिम भाइयो से करबध्य निबेदन करना चहाता हूं माननीय उच्च न्यायालय या माननीय सर्वोच्च न्यायालय पर बिसबास रखिए विद्वान न्यायधीश उचित निर्णय देगे इसी तरह से मै हिन्दु भाइयो से से धैर्य रखने की अपील करता हूं किसी तरह की अभद्र भाषा या अभद्र टिप्पणी करने से बचे क्योकि जो बिषय न्यायालय मे है उसे हमारे देश के न्यायधीश उचित समय पर उचित निर्णय देगे ऐसा हमे पूर्ण बिसबास है आपस भाई-चारा बना रहना चाहिए जिससे गंगा- जमुनी तहजीब बनी रहे। पंडित सुशील कुमार पाठक श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली
https://www.youtube.com/watch?v=rW3_8qn24Ro/embedyt]