Bareilly News : चोरी के सामान सहित दो चोर पकड़े जी आर पी पुलिस ने
बरेली। मंडल रेलवे सुरक्षा आयुक्त इज्जत नगर श्री अमिताभ के दिशा निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार की निगरानी में सरकारी सामान की चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है
जिसके तहत कड़ी निगरानी की जा रही है। कल दिनांक 1 मार्च को सुबह 4 बजे दो व्यक्तियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों व्यक्ति को रेल परिसर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 2 बरेली सिटी से बरामद किया गया जिनके पास से 19 अदद पेन्ड्रॉल क्लिप बरामद किए। अभियुक्तों का नाम आकाश पुत्र राम बहादुर मौर्य निवासी कर्मचारी रोड नगर कर्मचारी नगर रोड बालाजी बिहार कॉलोनी थाना इज्जत नगर बरेली उम्र 28 वर्ष व दूसरा शाहिद उर्फ छोटे पुत्र बाबू दिन निवासी किला छावनी रजा चौक थाना किला जिला बरेली उम्र 27 वर्ष है जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है दोनों ही व्यक्ति नशे के आदी हैं जो नशे के लिए चोरियां करते हैं। बरामद पेन्ड्रॉल क्लिप रेलवे लाइन में लगाने में इस्तेमाल किए जाते हैं। रेलवे पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप कुमार भारती व उमाकांत प्रसाद , कांस्टेबल मयंक दीक्षित , कॉन्स्टेबल प्रवीण मिश्रा आदि शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार का कहना है कि रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को जेल भेजा जाएगा हमारी टीम लगातार निगरानी कर रही है और आगे भी मुश्तैदी से करती रहेगी।