Bareilly News : धूमधाम से निकला महान नगर कीर्तन सुभाषनगर गुरुद्वारा से

बरेली। धन धन साहिब गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी महान नगर कीर्तन जो कि गुरद्वारा सुभाष नगर कमेटी व साध संगत के सहयोग से बड़ी धूमधाम से सुभाष नगर गुरुद्वारे में 12 बजे आरम्भ आरम्भ हुआ
जंक्शन चौकी कचेरी , चौकी चौराहा, अयूब खा चौराहा, नॉवेल्टी, कोतवाली, कुतुबखाना, घन्टाघर, कोहाापीर गुरुद्वारे पहुचा इस बार नगर कीर्तन में बाहर से आये इंटरनेशनल दलेर खालसा गतका ग्रुप पंजाब से पाइप बैंड, मोरादाबाद से पुष्प वर्षा गुप, स्कूली बच्चे, रागी जत्था सभी ने भाग लिया कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रजीत सिंह छाबरा ने बताया नगर कीर्तन में होने वाले जगह-जगह प्रसाद के स्टाल के डिस्पोजल ग्लास व प्लेटे पूरे सड़क पर फैली हुई थी मिली इस बार भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुभाष नगर में कोहाड़ापीर तक सड़क पर किसी भी प्रकार का कूड़ा नहीं होने दिया नगर कीर्तन में गुरविन्दरपाल सिंह, जगजीत सिंह, हरप्रीत सिंह गोल, हरभजन सिंह गजा, जोरावर सिंह, हरजीत सिंह गुड्डू , गुरचरन सिंह कोहली, परमजीत सिंह जोहर, राजा तनेजा आदि उपस्थित रहे ।