Bareilly News : आज जोगी नवादा में बाबा श्री बनखंडी नाथ समिति द्वारा भव्य कावड़ यात्रा के आयोजन
बरेली 25 जुलाई 2024, डॉ०अरुण कुमार आज जोगी नवादा में बाबा श्री बनखंडी नाथ समिति द्वारा भव्य कावड़ यात्रा के आयोजन पर भोले के भक्तों को रवाना किया, जिसमें महापौर डॉ० @dr_umesh_gautam जी, वरिष्ठ नेता श्री गिरधारी लाल साहू पप्पू जी, के साथ उपस्थित रहा.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़