Bareilly news : प्रधान को पद मुक्त करने का अधिकार ग्राम सभा पर है- तोमर
-पंचायत है अपनी सरकार, चुनना है सर्वश्रेष्ठ इस बार -काबिल महिला आगे आए, ऐसा हम माहौल बनाएं
भुता (बरेली)। पहले गांव के विकास का घोषणा पत्र बनाइए फिर उम्मीदवार से हां करवाइए धर्म, जाति के लालच के लपेटे में ना आइए सबसे अच्छे को वोट देकर जनप्रतिनिधि बनाइए। यह विचार जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी अमित तोमर एडवोकेट ने प्राथमिक विद्यालय गुलाब नगर में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान गोष्टी में कहे। श्री तोमर ने कहा कि पंचायत से काम लेना ग्राम सभा का काम है और ठीक से काम न करने पर प्रधान को पद मुक्त करने का भी ग्रामसभा को अधिकार है। संविधान ने पंचायत को अपने गांव सरकार माना है और प्रत्येक वोटर को गांव का विधायक क्योंकि ग्राम सभा ग्राम सरकार की विधायिका है। तीसरी सरकार अभियान के परिक्षेत्र समन्वयक अमित तोमर एडवोकेट ने कहा कि अपनी शक्ति को स्वयं पहचाने उन्होंने नारा बोलते हुए कहा कि डरने की क्या बात है पुलिस प्रशासन साथ है। पंचायत है अपनी सरकार चुनना है सर्वश्रेष्ठ इस बार। युवाओं ने मन में ठाना है मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। गुलाब नगर के प्राथमिक विद्यालय में शपथ लेने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान रामपाल, रामपाल भंडारी, जोगराज शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, ओम प्रकाश, संजीव, रामदास, आकाश, कैलाश नारायण शर्मा, राम गोपाल पाली, छुट्टन, कैलाश, मनोज कुमार, राधा देवी, रोहतास पाल, आशा देवी, फिरासत, भगवान दास पाल, बाबू दुकानदार, राजेश्वर पाल, बली मोहब्बत, विनोद कुमार शर्मा, नेतराम मौर्य, पूरनलाल पाली, डोरीलाल मौर्य, प्रेमपाल, राजपाल, पातीराम मौर्य, बेदराम आदि ग्रामीणों ने समाजसेवी अमित तोमर एडवोकेट से शपथ ली।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !