Bareilly News : ग्राम पंचायत सचिव ने किया 50 लाख से ज्यादा का घोटाला
बरेली, ग्राम पंचायत सचिव ने सड़क हैंडपंप के रीबोर इंटरलॉकिंग, गौशाला दीवार निर्माण में 50 लाख से ज्यादा का घोटाला किया जांच पड़ताल में गबन का मामला सामने आया है।
सहायक विकास अधिकारी की ओर से थाना मीरगंज में आरोपी ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नाली पर नहीं डलवाए पिट, गौशाला की दीवार का निर्माण नहीं निकाले रुपये
नवाबगंज में नवदिया भावनपुरी के सहायक विकास अधिकारी महेश कुमार ने मीरगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिव नरेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
उन्होंने कहा कि मासिहाबाद से ट्रांसफर के बाद नरेश पाल ने 189492 रुपये निकाले। नेत्रपाल के घर के पास हैंडपंप रीबोर के लिए 47254 रुपये निकाले, जबकि एस्टीमेट पूरा नहीं है। दानिश रजा का पाइप स्टोर के नाम से 38500 का बिल वाउचर दिया। एस्टीमेट पर प्रधान के दस्तखत नहीं है।
ना किसी से स्वीकृत ली गई। इसके अलावा मलिहाबाद में इंटरलॉकिंग और मरम्मत धनराशि 361880 का स्टीमेट बनाया गया मूल्यांकन में 349375 है। पत्रावली में धनराशि 17301, फौजी बिल्डिंग मटेरियल 231486, मै सम्राट इंटरलॉकिंग 19458 ज्ञानी ब्रिक इंडस्ट्रीज को भुगतान किया गया।
कुल धनराशि 2 लाख 49975 के बिल वाउचर बने हैं। जबकि ई ग्राम स्वराज बैंक स्टेटमेंट के अनुसार 349375 रुपये निकाले गए। 99400 के बिल वाउचर का कुछ पता नहीं है।
लाखों का स्टीमेट बनाया, हजारों के बिल कर दिए गायब
ग्राम पंचायत सचिव ने नाली पर डीप निर्माण के लिए 51290 का स्टीमेट बनाया 48882 मापांकन किया गया। फौजी बिल्डिंग मैटेरियल को 34831 ज्ञानी ब्रिक इंडस्ट्रीज को ₹5158 का भुगतान किया गया।
सचिव और प्रधान के दस्तखत नहीं किए गए इसके अलावा तिलमास में 125 000 विकासखंड मीरगंज से ट्रांसफर के बाद निकाले इसके सापेक्ष बाबूराम के घर से मंदिर तक नाला निर्माण का एस्टीमेट 176914 है इसका मूल्यांकन 171125 है। फोटो नाले की न होकर किसी अन्य काम की लगाई गई है।
निर्माण कहीं कराया, फोटो दूसरी जगह के लगाए
ग्राम पंचायत सचिव ने न्यू शिव ब्रिक फील्ड इंडस्ट्रीज के नाम से दो बिल वाउचर 57318, शिव इंटरप्राइजेज का एक खाली वाउचर, न्यू शिव ब्रिक इंडस्ट्रीज के खाली बिल पत्रावली में किसी भी प्रपत्र पर हस्ताक्षर नहीं है। इसके अलावा 171125 निकाले गए।
तिलमास की गौशाला में मिट्टी भराव के लिए कोई बाइबल वाउचर नहीं है। गौशाला की दीवार के निर्माण के लिए 485965 रुपए निकाले गए। जबकि ई ग्राम स्वराज स्टेटमेंट के अनुसार 49149 रुपए आहरित किए गए।
पूरे पैसे का गबन किया गया। ग्राम पंचायत तिलमास में में रोड पर सियाराम के घर के सामने शरीफ की दुकान के सामने नाला निर्माण के लिए 294184 रुपए निकाले लेकिन टेंडर बिल वाउचर नियम विपरीत बनाए।
ग्राम पंचायत में पंचायत घर के पास सोकफीट सेफ्टी टैंक कूड़ेदान का निर्माण कार्य आधारित कर 189334 रुपए बिना टेंडर प्रक्रिया पूर्ण किए काम कराया गया। इसके अलावा तैनाती के दौरान ग्राम पंचायत में बगैर अभिलेख तैयार किए बिना टेंडर कोटेशन के लाखों रुपये के काम कर कर धनराशि का गबन किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन