Bareilly News : ग्राम पंचायत पदमी विकास खंड शेरगढ़ में अभी तक नही पहुची बिजली
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News:-Gram-Panchayat-Padami-Vikas-Segment-has-not-yet-reached-power-in-Shergarh
बरेली ग्राम पंचायत पदमी में बिजली अधिकारी द्वारा लाईन न जोड़ने पर शिकायती पत्र जिला अधिकारी कार्यालय पर दिया ।बरेली के ग्राम पंचायत पदमी विकास खण्ड शेरगढ़ तहसील बहेड़ी , जिला बरेली में अभी तक बिजली अधिकारियों द्वारा लाईन चालू नहीं की गयी है
और इस सम्बन्ध में एसडी0एम0 बहेड़ी को दिनॉक 07 . 01 . 2019 को भारतीय किसान यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया गया था । लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और इसमें बिजली अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के कारण ग्राम पंचायत की समस्या वा समाधान नहीं किया गया है । बिजली का कार्य पिछले पांच माह पहले पूर्ण कर दिया गया है लेकिन लाईन सुचारू रूप से चालू नहीं की गयी है । अतः महोदय से निवेदन है कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ ( बिजली अधिकारी ) दण्डनीय कार्यवाही करने का कष्ट करें । और ग्राम पंचायत पदमी की लाईन जल्द से जल्द जुड़वाने का कष्ट करें । जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ( भानू ), राहिल सिंह , गंगाराम , डोरलाल ,लेखराज आदि उपस्थित रहे